दैनिक सांध्य बन्धु कोलकाता। आईपीएल 2025 के 44वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने हैं। ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम में ग्लेन मैक्सवेल और अजमतुल्लाह ओमरजई की वापसी हुई है, वहीं कोलकाता ने भी दो बदलाव किए हैं। मोईन अली और रमनदीप सिंह को बाहर कर रोवमन पॉवेल और चेतन साकरिया को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
पंजाब ने शुरुआती 10 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 90 रन बना लिए हैं। ओपनर प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह शानदार लय में हैं और दोनों के बीच फिफ्टी प्लस पार्टनरशिप हो चुकी है। कोलकाता की ओर से हर्षित राणा ने पहला ओवर डाला, लेकिन पंजाब के बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत करते हुए गेंदबाजों पर दबाव बना लिया।
Tags
national