Gwalior News: प्रधान आरक्षक ने ई-रिक्शा चालक को पीटा; बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर के बाद भड़का विवाद

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शहर के मुरार क्षेत्र स्थित सिंहपुरा रोड पर शुक्रवार देर शाम सड़क पर वर्दी का रौब देखने को मिला। यहां एक प्रधान आरक्षक ने ई-रिक्शा चालक की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब सिंहपुरा रोड के हॉकर्स जोन के सामने एक बाइक और ई-रिक्शा के बीच मामूली टक्कर हो गई। इसी बात को लेकर प्रधान आरक्षक और ई-रिक्शा चालक में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। करीब 15 मिनट तक प्रधान आरक्षक ने सड़क पर ई-रिक्शा चालक के साथ हाथापाई की।

बताया जा रहा है कि प्रधान आरक्षक और ई-रिक्शा चालक दोनों आसपास के ही निवासी हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखा गया।

जांच में जुटी पुलिस

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। मुरार थाना प्रभारी एमएम मालवीय ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मारपीट करने वाला प्रधान आरक्षक मुरैना जिले में पदस्थ है। मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post