Jabalpur News: समर्थन मूल्य पर गेहूं बिक्री के लिए स्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि बढ़ी, 30 अप्रैल तक कर सकेंगे पंजीयन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। शासन ने समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिए स्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब किसान 26 अप्रैल के बजाय 30 अप्रैल 2025 तक गेहूँ बिक्री के लिए स्लॉट बुकिंग कर सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। स्लॉट बुकिंग बढ़ने से उन किसानों को राहत मिलेगी जो किसी कारणवश समय पर पंजीयन नहीं करा पाए थे। समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय के इच्छुक किसान संबंधित पोर्टल या अपने नजदीकी सेवा केंद्रों के माध्यम से निर्धारित तिथि तक स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद किसी भी किसान को स्लॉट बुकिंग का अवसर नहीं दिया जाएगा। इसलिए सभी किसान समय पर अपनी बुकिंग अवश्य कर लें।

Post a Comment

Previous Post Next Post