Jabalpur News: प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल, घनघोरिया बोले- पीड़ितों से मिलने की बजाय चुनावी सभा में व्यस्त रहे मोदी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदनहीनता का आरोप लगाया है। घनघोरिया ने कहा कि पीएम सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटे थे। लोगों को उम्मीद थी कि वे पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और हालात की समीक्षा करेंगे। लेकिन प्रधानमंत्री ने पीड़ित परिवारों से मिलने के बजाय बिहार में नीतीश कुमार के साथ चुनावी सभा करना ज्यादा जरूरी समझा।

विधायक घनघोरिया मध्य प्रदेश में 'संविधान बचाओ अभियान' की जानकारी देने के लिए आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत कई जनजागरण गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। साथ ही जनता से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करने की अपील भी की।

इसके अलावा विधायक ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा विधायकों के प्रोटोकॉल से जुड़े निर्णय पर भी टिप्पणी की। घनघोरिया ने कहा कि विधायक और सांसद का प्रोटोकॉल चीफ सेक्रेटरी से भी ऊपर होता है, लेकिन नए अधिकारी जनप्रतिनिधियों से दूरी बना रहे हैं। शायद किसी विधायक या सांसद की शिकायत या मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद यह आदेश जारी किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post