बारिश ने रोका रोमांच: पंजाब ने दिया 202 का टारगेट, कोलकाता ने बनाए 1 ओवर में 7 रन

दैनिक सांध्य बन्धु कोलकाता। आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बारिश के चलते रोकना पड़ा। शनिवार को खेले जा रहे इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 201 रन बनाए। टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह ने शानदार 83 रन और प्रियांश आर्या ने अहम 69 रन की पारी खेली। कोलकाता की ओर से वैभव अरोड़ा ने 2 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक ओवर में बिना विकेट खोए 7 रन बना लिए थे। टीम के लिए सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज ओपनिंग करने आए। पंजाब के लिए मार्को यानसन ने पहला ओवर डाला। लेकिन तभी बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा।

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि बारिश रुकने के बाद खेल दोबारा शुरू होता है या डकवर्थ-लुईस नियम लागू होगा। फैंस रोमांचक मुकाबले के फिर से शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post