दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर/Gwalior। शिवपुरी में शादी समारोह से लौट रहे एक दंपती के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बड़ी चोरी की वारदात हो गई। महिला के बैग से करीब 3 लाख रुपए कीमत के गहने चोरी हो गए। यह घटना शुक्रवार शाम की है, जब दंपती अपने बच्चों के साथ दतिया जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
पीड़िता ममता शर्मा ने बताया कि वे पति बृजमोहन शर्मा और बच्चों के साथ प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर खड़ी थीं, तभी दो अनजान महिलाएं पास में आकर बैठ गईं। कुछ देर बाद वे महिलाएं वहां से चली गईं। जब ममता शर्मा मेमू ट्रेन में चढ़ीं, तब उन्हें बैग की चेन खुली मिली और गहनों का बॉक्स गायब था।
चोरी के बाद दंपती तुरंत जीआरपी थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। चोरी हुए गहनों में एक सोने का हार और चार सोने की चूड़ियां थीं।
स्टेशन पर निर्माण कार्य चलने की वजह से वहां लगे CCTV कैमरे बंद हैं या हटा दिए गए हैं। इससे पुलिस को कोई फुटेज नहीं मिल पाया है, जिससे संदिग्धों की पहचान मुश्किल हो रही है।
जीआरपी एएसआई एमसी मचार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और संदेही महिलाओं की तलाश की जा रही है।