MP News: "बीजेपी को वोट न देने वाले अगले जन्म में बनेंगे ऊंट-बकरी-कुत्ता" : पूर्व मंत्री उषा ठाकुर

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। मध्यप्रदेश की राजनीति में एक बार फिर विवाद की लपटें तेज हो गई हैं। महू से भाजपा विधायक और राज्य की पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने एक कार्यक्रम के दौरान ऐसा बयान दे दिया, जिस पर अब सियासी तूफान खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग बीजेपी को वोट नहीं देंगे या लोकतंत्र को बेचेंगे, वे अगले जन्म में ऊँट, भेड़, बकरी, कुत्ते और बिल्ली बनेंगे।

यह बयान इंदौर जिले के महू तहसील के हासलपुर गांव में एक भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान दिया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उषा ठाकुर यह भी कहती नजर आ रही हैं कि –

“अपनी डायरी में लिख लो, जो लोकतंत्र बेचेगा, वो अगला जन्म जानवर बनकर लेगा। भगवान से मेरी सीधी बात है।”

उन्होंने वोट के बदले पैसे, साड़ी और शराब लेने वालों को लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते हुए कहा कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं, वे लोकतंत्र को अपवित्र कर रहे हैं और उनका भविष्य पशु योनि में जन्म लेने वाला होगा।

कांग्रेस ने जताया विरोध

उषा ठाकुर के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे आम जनता का अपमान बताया है। कांग्रेस नेताओं ने इसे भाजपा की हताशा का प्रतीक बताते हुए कहा कि बीजेपी को हार दिख रही है, इसलिए नेताओं के बयान बेकाबू हो रहे हैं।

ठाकुर ने वोटर्स से की अपील

अपने भाषण में उषा ठाकुर ने कहा कि “हमारी सरकार लाड़ली बहना और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं के ज़रिए जनता को सीधा लाभ पहुँचा रही है। ऐसे में कोई यदि 1500 या 5000 रुपये के लालच में वोट बेचता है तो वह देश और लोकतंत्र के साथ धोखा करता है।”

इस पूरे मामले को लेकर सियासत गरमा गई है और यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा इस बयान पर क्या रुख अपनाती है। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग बयान को लेकर अपनी नाराज़गी जता रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post