Jabalpur News: गांजा तस्करी में लिप्त युवक और युवती गिरफ्तार, 8 किलो 718 ग्राम गांजा जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
क्राइम ब्रांच और थाना घमापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में कंजर मोहल्ला बेलबाग निवासी रचित जाट (29 वर्ष) और चौसठ जोगनी मंदिर के पास पंचवटी भेड़ाघाट निवासी पल्लवी झारिया (22 वर्ष) शामिल हैं। इनके पास से 8 किलो 718 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 75 हजार रुपये आंकी गई है।

गोपनीय सूचना पर दी गई दबिश

थाना प्रभारी घमापुर सतीष कुमार अंधवान के मुताबिक क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी चांदमारी स्थित सिद्धेश्वर कुण्ड मंदिर के पास बैग में गांजा रखे ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दबिश दी। पुलिस को देख दोनों भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।

तलाशी में मिले 9 पैकेट गांजा

पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो रचित जाट के बैग से 5 और पल्लवी के बैग से 4 पैकेट गांजा मिला। सभी पैकेट ब्राउन टेप में लिपटे हुए थे। जब्त गांजा का वजन 8 किलो 718 ग्राम निकला।

युवक के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मामले

पुलिस जांच में पता चला कि रचित जाट आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, मारपीट और आदेश उल्लंघन जैसे एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस कर रही है पूछताछ

दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था।

Post a Comment

Previous Post Next Post