Jabalpur News: विधायक के भाई के जन्मदिन में हर्ष फायर करने वाले युवक को मिली जमानत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विधायक लखन घनघोरिया के भाई जय घनघोरिया के जन्मदिन के अवसर पर हर्ष फायर करने वाले अस्सू खान का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद कांग्रेस विधायक के समर्थकों में आक्रोश देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोग कोतवाली थाने पहुंच गए।

समर्थकों ने थाने का घेराव करते हुए आरोप लगाया कि अस्सू के खिलाफ पुलिस ने दुर्भावनावश कार्रवाई की है। उनका कहना था कि धारा 151 एवं शस्त्र अधिनियम 1959 की धारा 25(9) के तहत दर्ज मामले में थाने से ही जमानत मिल सकती थी, लेकिन पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की जिद पर अड़ी रही।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खटीक मोहल्ले में जय घनघोरिया के जन्मदिन पर केक काटने के दौरान उत्साहित होकर अस्सू खान ने हर्ष फायर किया था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने उसे जमानत पर रिहा करने के आदेश जारी कर दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post