दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र के तिलहरी शासकीय स्कूल के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब 52 वर्षीय मनीष कनौजिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मनीष बीती रात शराब के नशे में अपनी पत्नी से विवाद कर रहा था, जिसके चलते पत्नी ने डायल 100 को सूचना दी थी। पुलिस समझाइश देने पहुंची, लेकिन मनीष की बदसलूकी के चलते उसे थाने ले जाया गया। थाने में रात भर रखने के बाद जब सुबह उसका नशा उतरा, तब पुलिस ने उसे छोड़ दिया। घर पहुंचने के बाद मनीष ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों को शक हुआ।
किसी तरह दरवाजा खोला गया, तो देखा गया कि मनीष फांसी के फंदे से झूल रहा था। सूचना पर पहुंची गोराबाजार पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आत्महत्या की असली वजह क्या थी घरेलू कलह, मानसिक तनाव या फिर थाने में हुई कोई अनबन। घटनाक्रम के मुताबिक मनीष शराब पीकर रोजाना घर में विवाद करता था।
बीती रात जब उसने हद पार कर दी तो पत्नी ने मजबूरी में पुलिस को बुला लिया। पुलिस समझाइश देने आई लेकिन मनीष ने वहां भी हंगामा खड़ा कर दिया, जिसके चलते उसे थाने ले जाना पड़ा। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मनीष के थाने में रहने के दौरान की परिस्थितियों की भी जांच की जा रही है।