Jabalpur News: चोरी के जेवर गिरवी रख उठाते थे लोन, लाखों का माल बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोराबाजार थानाक्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के पीछे सक्रिय शातिर चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए क्राइम ब्रांच ने बड़ी सफलता हासिल की है। इन चोरों की चालाकी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चोरी के बाद वे जेवरातों को ज्वेलरी शॉप और फायनेंस कंपनियों में गिरवी रखकर गोल्ड लोन उठा लेते थे, जिससे पुलिस को धोखा मिल सके।

चेरीताल, फूटाताल से पकड़े गए आरोपी

क्राइम ब्रांच को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चेरीताल निवासी प्रदीप विश्वकर्मा, फूटाताल निवासी मोहसिन खान और अंकित बैन को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान तीनों ने गोराबाजार के मॉडल टाउन सहित अन्य स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया।

गिरवी रखे थे जेवर, फायनेंस कंपनी से लिया लोन

आरोपियों ने खुलासा किया कि चोरी किए गए जेवरातों में से कुछ हनुमानताल की एक ज्वेलरी शॉप में गिरवी रखे गए थे, जबकि अन्य मणप्पुरम फाइनेंस में गिरवी रखकर गोल्ड लोन ले लिया गया था।

बरामद हुए लाखों के जेवरात

क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से एक जोड़ी सोने की चूड़ी, सोने की चेन, सोने के टॉप, सोने के कान के फूल, चांदी की पायल, करधन, चांदी का बिस्कुट, कड़ा, सिक्के सहित अन्य कीमती जेवरात बरामद किए हैं।

पूछताछ जारी, हो सकते हैं और खुलासे

थाना पुलिस अब इन आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है, जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post