Jabalpur News: शादी की तैयारी में जुटे परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़; भीषण आग में जल गई बेटी के दहेज की सामग्री, दुकान और नगदी भी खाक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। चरगवां के बिजौरी गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों के माहौल को मातम में बदल दिया। बेटी की शादी की तैयारी में जुटा मुन्ना राय का परिवार उस वक्त तबाह हो गया जब उनके घर में अचानक भीषण आग लग गई। इस आग में न सिर्फ पूरी गृहस्थी, बल्कि दहेज के लिए जोड़ा गया सामान, नगदी और दुकान का सारा सामान भी जलकर राख हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्ना राय अपने घर में ही एक छोटी सी दुकान संचालित करते हैं और उसी से अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। बीती रात जब पूरा परिवार घर पर था, तभी अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार को कुछ समझने या बचाव का मौका तक नहीं मिला। देखते ही देखते पूरा मकान और दुकान आग की चपेट में आ गई।

मुन्ना राय के अनुसार इस हादसे में लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग में नगदी, घरेलू सामान, दुकान का पूरा स्टॉक, और खासतौर पर बेटी की शादी के लिए जोड़ा गया दहेज—जैसे सोना-चांदी के जेवरात, बर्तन, कपड़े और नकद राशि—सब कुछ जलकर खाक हो गया। कुछ ही समय में होने वाली बेटी की शादी को लेकर परिवार पूरी तरह से सदमे में है।

आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मदद करने की कोशिश की, साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तब तक सब कुछ जल चुका था। ग्रामीणों ने परिवार को ढांढस बंधाया, लेकिन घर के लोग इतने आहत हैं कि उनकी आंखों से आंसू थम नहीं रहे।

हादसे के बाद मुन्ना राय और उनका परिवार एक ही चिंता में डूबा है—अब बेटी की शादी कैसे होगी? उन्होंने सालों की मेहनत से जो थोड़ा-थोड़ा करके जोड़ा था, वह चंद मिनटों में राख हो गया। अब न कोई सामान बचा है, न पैसा और न ही रहने की जगह।

इस दर्दनाक हादसे के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तत्काल राहत और आर्थिक मदद दी जाए, ताकि बेटी की शादी की तैयारी फिर से शुरू हो सके और परिवार अपने जीवन को दोबारा पटरी पर ला सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post