दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली/पहलगाम। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त कदम उठाए हैं। सोमवार को केंद्र सरकार ने 17 पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनलों को बैन कर दिया। इनमें पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर, डॉन न्यूज, समा टीवी और जिओ न्यूज जैसे बड़े नाम शामिल हैं। सरकार का आरोप है कि ये चैनल भारत और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठी व भ्रामक खबरें फैला रहे थे।
सरकार ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) को भी चेतावनी दी है। दरअसल, पहलगाम हमले की रिपोर्टिंग के दौरान BBC ने आतंकियों को 'उग्रवादी' करार दिया था, जिससे सरकार ने सख्त ऐतराज जताया। यह कार्रवाई गृह मंत्रालय की सिफारिश पर की गई है।
प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री की 40 मिनट लंबी बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच एक अहम बैठक हुई, जो करीब 40 मिनट चली। बैठक में रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री को पहलगाम हमले की पूरी जानकारी दी और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में श्रद्धांजलि, 15 ठिकानों पर छापेमारी
इस बीच, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया गया, जिसमें पहलगाम में मारे गए 26 टूरिस्टों को श्रद्धांजलि दी गई।
वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के 15 ठिकानों पर रेड की है। सूत्रों के मुताबिक, ये छापे उन आतंकियों के संभावित ठिकानों पर मारे गए हैं जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से ऑपरेट कर रहे हैं और जिनके तार पहलगाम हमले से जुड़े हो सकते हैं।
NIA जांच में चाइनीज ड्रोन का खुलासा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इस हमले की जांच कर रही है। भास्कर को सूत्रों ने बताया कि आतंकी हमले से पहले रेकी के लिए चाइनीज ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। एजेंसियों को शक है कि हथियारों की सप्लाई में भी ड्रोन का उपयोग हुआ।
सूत्रों के अनुसार, हमले के बाद आतंकियों के पुलवामा या अनंतनाग की ओर भागने की आशंका जताई जा रही है, जहां हमले के तुरंत बाद संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थीं।