दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। हरियाणा के मेवात स्थित नूह गांव से एटीएम काटने वाले गिरोह के दो और सदस्य ग्वालियर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पकड़े गए आरोपियों में शाहरुख और शाहिद उर्फ सादिक शामिल हैं। सादिक ने पुलिस पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि वह मात्र आठ साल की उम्र से गैस कटर चलाना सीख गया था और अब 12 से 15 मिनट में किसी भी मजबूत एटीएम मशीन को काट सकता है।
नूह में घर-घर सिखाई जाती है एटीएम काटने की कला
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नूह गांव में जामताड़ा की तर्ज पर बच्चों को एटीएम काटने की ट्रेंनिंग दी जाती है। यहां के हिस्ट्रीशीटर घरों के बच्चों को गैस कटर चलाने में माहिर बनाते हैं और बाद में ये युवा देश भर में एटीएम लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
मुरैना से मिली लूट की कैश ट्रे
ग्वालियर पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों के बताए स्थान मुरैना जिले की आसन नदी के पुल के नीचे से लूटी गई कैश ट्रे बरामद कर ली है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं और उनसे अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ जारी है।
पहले भी पकड़े जा चुके हैं गिरोह के सदस्य
तीन महीने पहले ग्वालियर पुलिस ने इसी गैंग के ताहिर खान, यशवीर सिंह और शाहलीन उर्फ शालीन खां को भी गिरफ्तार किया था। तब शाहरुख और शाहिद फरार हो गए थे, लेकिन अब नूह में दबिश देकर इन्हें पकड़ा गया।
बदमाशों के गांव में दबिश देना जोखिम भरा
ग्वालियर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नूह जैसे गांवों में दबिश देना अत्यंत खतरनाक कार्य है। यहां के ग्रामीण किसी भी समय पुलिस दल पर हमला कर सकते हैं। बिना स्थानीय सहयोग और सटीक जानकारी के यहां कार्रवाई करना असंभव है।
देशभर में सक्रिय है मेवाती गैंग
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मेवाती गैंग केवल मध्यप्रदेश नहीं, बल्कि देश के एक दर्जन से अधिक राज्यों में सक्रिय है। जब एक गैंग पकड़ा जाता है तो वहां दूसरा गैंग तैयार हो जाता है, जिससे यह आपराधिक चक्र चलता रहता है।
हाल की प्रमुख घटनाएं
26-27 दिसंबर 2024: ग्वालियर के बहोड़ापुर में एसबीआई एटीएम से 14 लाख की लूट।
28 दिसंबर 2024: ग्वालियर में एसबीआई एटीएम पर फिर लूट का प्रयास, घटना टली।
दिसंबर 2024: डबरा के पिछोर रोड पर एटीएम काटकर 9 लाख रुपए की चोरी।