Jabalpur News: लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड करने में हुए खेल के कारण नगर निगम अधिकारी की छुट्टी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड करने में हुई अनियमितताओं को लेकर नगर निगम जबलपुर के वरिष्ठ अधिकारी पी.एन. सांखेरे को पद से हटा दिया गया है। यह निर्णय विधानसभा सत्र के दौरान जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अभिलाष पांडे द्वारा उठाए गए ध्यानाकर्षण के बाद लिया गया। डॉ. पांडे ने राइट टाउन, नेपियर टाउन सहित दयानंद सरस्वती, भवानी प्रसाद, सुभद्राकुमारी चौहान और राममनोहर लोहिया वार्डों में वर्षों से लंबित पड़े लगभग 250 से 300 लीज होल्ड प्रकरणों में भेदभावपूर्ण और चेहरा देखकर कार्यवाही किए जाने का गंभीर आरोप लगाया था।

इस मुद्दे पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिकारी पी.एन. सांखेरे को हटाने और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए। बताया गया कि विभाग द्वारा केवल 25 से 30 प्रकरणों का ही निपटारा किया गया, जबकि सैकड़ों आवेदक अब भी भटकने को मजबूर हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पी.एन. सांखेरे कुछ वर्ष पूर्व में सेवा निवृत्त हो चुके थे, लेकिन एम.आई.सी बैठक में उनका कार्यकाल बढ़ा दिया जाता था। अब उनकी जगह अंजू सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूत्रों के अनुसार सांखेरे को महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का संरक्षण प्राप्त था।

Post a Comment

Previous Post Next Post