Jabalpur News: कलेक्‍टर सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में आईटी क्षेत्र के उद्यमियों की बैठक संपन्‍न

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर / Jabalpur। कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना (Jabalpur Collector) की अध्‍यक्षता में आज आईटी क्षेत्र के उद्यमियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आईटी क्षेत्र के उद्यमियों के विभिन्‍न समस्‍याओं पर गंभीरता से चर्चा की गई। कलेक्‍टर सक्‍सेना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईटी क्षेत्र के उद्यमियों की समस्‍याओं का निराकरण यथाशीघ्र सकारात्‍मक रूप से किया जाये। बैठक में मुख्‍य रूप से आईटी पार्क में पानी की उपलब्‍धता, नेटवर्क के लिए टावर, सिंगल विंडो सिस्‍टम, फायर स्‍टेशन, मेट्रो से जोड़ने के साथ आईटी पार्क के एक्‍सटेंशन आदि विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला उद्योग केन्‍द्र के महाप्रबंधक विनीत रजक, आईटी पार्क के प्रबंधक निशांत मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post