दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बोर्ड द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य समय से पहले ही पूरा कर लिया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं।
जानकारी के अनुसार इस बार मालव कन्या उमावि केंद्र पर 10वीं और 12वीं की करीब 3 लाख 4 हजार 511 उत्तरपुस्तिकाएं जांच के लिए भेजी गई थीं। मूल्यांकन कार्य 13 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल से पहले ही समाप्त कर लिया गया है, जबकि इसकी समयसीमा 25 अप्रैल निर्धारित थी।
5वीं-8वीं के पुनर्गणना अंक जल्द पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश
वहीं, 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा 2024-25 के पुनर्गणना के लिए आए आवेदनों पर संशोधित अंक जल्द पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य शिक्षा केंद्र ने सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यदि निर्धारित समय तक अंक अपडेट नहीं किए गए, तो संबंधित मूल्यांकन अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
सीएम मोहन यादव का निर्देश - समय पर जारी हों परिणाम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मई के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएं, ताकि विद्यार्थियों को आगे की तैयारी में सुविधा हो।
अब छात्रों की नजरें एमपी बोर्ड की आधिकारिक घोषणा पर टिकी हैं। परिणाम की तारीख को लेकर जल्द ही औपचारिक घोषणा की उम्मीद जताई जा रही है।