दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) में बीबीए प्रथम वर्ष की परीक्षा के बिना ही परिणाम घोषित कर देने का मामला सामने आया है। यह लापरवाही छात्रों के भविष्य पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। 27 अप्रैल को घोषित परिणामों के बाद छात्रों को तब झटका लगा जब पता चला कि डाटा एनालिसिस एवं विजुअलाइजेशन थ्रू स्प्रेडशीट जैसे महत्वपूर्ण पेपर की परीक्षा कराई ही नहीं गई थी।
विश्वविद्यालय ने जल्दबाजी में बीबीए प्रथम वर्ष का रिजल्ट घोषित कर वाहवाही लूटने की कोशिश की, लेकिन बाद में सामने आया कि ओपन इलेक्टिव और वोकेशनल विषयों की परीक्षाएं छूट गई थीं। इनमें न्यूट्रिशन एंड डायबिटिक (बीबीए होटल मैनेजमेंट), रूरल बैंकिंग ऑफ इंडिया (द्वितीय वर्ष) और डेस्कटॉप पब्लिशिंग जैसे विषय शामिल हैं।
परेशान छात्रों के विरोध और मीडिया में मामला आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने रिवाइज टाइम टेबल जारी किया है। अब ये परीक्षाएं 3 और 5 मई को आयोजित की जाएंगी। संबंधित आदेश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिए गए हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि मिश्रा ने दावा किया कि "सभी पेपर हो चुके हैं, किसी की परीक्षा नहीं छूटी।" वहीं कुलसचिव आरके बघेल ने पहले अनभिज्ञता जताई और बाद में कहा कि "आदेश गलती से अपलोड हो गया है।"
इस अव्यवस्था से छात्रों में गहरी नाराज़गी है। उनका कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से उनका अकादमिक सत्र खतरे में पड़ सकता है। विद्यार्थियों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।