दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले के पाटन थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। घटना में घायल युवक की पहचान साहिल पटेल के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शादी के जश्न के दौरान गाने को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते झगड़े में तब्दील हो गई। इसी बीच आरोपी ने चाकू निकालकर साहिल पर वार कर दिया। आरोपी की पहचान नीलेश पटेल के रूप में हुई है, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पाटन पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।