दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र के झाड़ू मोहल्ला उपरैनगंज में देर रात एक विवाद के दौरान नगर निगम के कर्मचारी पर हमला कर दिया गया। पीड़ित मिथलेश मराठा (39 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार रात लगभग 2:30 बजे वह घर पर खाना खा रहा था, तभी सामने रहने वाला मुकुंद मराठा शराब पीने के लिए पैसे मांगने आ गया।
जब मिथलेश ने पैसे देने से इंकार किया तो मुकुंद मराठा ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने हाथ मुक्कों से मारपीट कर दी और फिर छोटी चाकू से हमला कर दिया। हमले में मिथलेश के बाएं पैर की जांघ और दाहिने हाथ की उंगली पर चोटें आई हैं। घटना के बाद मुकुंद मराठा जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
पीड़ित की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 118, 119(1) और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।