Jabalpur News: स्मार्ट मीटर के नाम पर गुंडागर्दी, विजयनगर में फूटा उपभोक्ताओं का गुस्सा...!

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विजयनगर क्षेत्र में बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारी बिना वर्दी, बिना पहचान पत्र और बिना अनुमति के घरों में जबरन घुसकर स्मार्ट मीटर लगाने का दबाव बना रहे हैं। बिजली विभाग की टीम का उपभोक्ताओं ने विरोध किया और कर्मचारियों तथा अधिकारियों को उल्टे पांव दौड़ा दिया।

मामले की जानकारी मिलते ही कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनुज श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिना आईडी कार्ड और बिना जनता की अनुमति के इस तरह का काम किया जाना निंदनीय है। स्मार्ट मीटर के नाम पर की जा रही अवैध वसूली और तानाशाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post