Jabalpur News: नगर निगम के सहायक यंत्री मनीष तड़से को पितु शोक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर नगर निगम के सहायक यंत्री एवं भवन अधिकारी मनीष तड़से के पूज्य पिता श्री मनोहर तड़से का  81 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इस दुखद समाचार से नगर निगम परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। स्वर्गीय उपास राव तड़से के सुपुत्र रहे श्री मनोहर तड़से नगर निगम परिवार से गहरे रूप से जुड़े हुए थे। उनके निधन से तड़से परिवार सहित शहर के सामाजिक एवं प्रशासनिक हलकों में शोक का माहौल है। श्री मनोहर तड़से की अंतिम यात्रा आज शाम 5 बजे उनके निवास स्थान एम-142, शिवनगर, दमोह रोड से गौरीघाट के लिए निकलेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post