Jabalpur News: महिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, दुष्कर्म के मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रदेश में महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर महिला कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष कमलेश यादव के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दुष्कर्म और छेड़छाड़ जैसे गंभीर अपराधों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। कमलेश यादव ने सत्तारूढ़ दल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, "सत्ताधारी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ही जब महिलाओं की इज्जत से खेल रहे हैं, तो आम जनता खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करे? अगर कानून ऐसे आरोपियों को सजा नहीं दे पा रहा है, तो उन्हें जनता के हवाले कर दिया जाना चाहिए। अगर जल्द दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो महिला कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post