दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली/पहलगाम। देश की समुद्री और जमीनी सुरक्षा को मजबूत करते हुए भारतीय नौसेना ने अरब सागर में एंटी शिप मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर कार्रवाई तेज कर दी है। पिछले तीन दिनों में सुरक्षाबलों ने 10 आतंकियों के घर ब्लास्ट कर ध्वस्त कर दिए हैं।
नौसेना समुद्र में किसी भी खतरे से निपटने को तैयार
भारतीय नौसेना ने जंगी जहाजों से कई एंटी शिप मिसाइलों का परीक्षण कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। नौसेना ने कहा कि ये मिसाइलें बहुत दूर तक सटीक निशाना लगा सकती हैं और समुद्र में किसी भी चुनौती का मुकाबला करने के लिए वह पूरी तरह तैयार है।
पहलगाम अटैक के बाद घाटी में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान लेने के बाद सुरक्षाबलों ने घाटी में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां समेत कई इलाकों में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
अब तक 10 आतंकियों के घर ब्लास्ट कर गिराए जा चुके हैं। कुलगाम में दो आतंकी मददगार भी गिरफ्तार किए गए हैं जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।
LoC पर लगातार तीसरे दिन फायरिंग
पाकिस्तान ने शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात लगातार तीसरे दिन नियंत्रण रेखा (LoC) पर फायरिंग की। टूटमारी गली और रामपुर सेक्टर में हुई इस फायरिंग का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
NIA ने पहलगाम हमले की जांच तेज की
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पहलगाम हमले की जांच अपने हाथ में लेते हुए चश्मदीदों से पूछताछ शुरू कर दी है। बैसरन घाटी में घटनास्थल की फोरेंसिक जांच भी जारी है। घाटी में आतंकियों के मूवमेंट को ट्रेस करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पाकिस्तानी मंत्री की धमकी, भारतीय नेताओं का करारा जवाब
पाकिस्तानी रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत पर परमाणु हमला करने की धमकी दी, जिसका भारतीय नेताओं ने करारा जवाब दिया। भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, "पाकिस्तान को बेवजह बयान देने की आदत है। भारत ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं है।"
उधर, केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने भी कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर कदम उठाएगा।
भारत ने पाकिस्तान से व्यापार और आवाजाही पर लिया कड़ा फैसला
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है और अटारी-वाघा बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है। सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के आदेश दिए गए हैं। इससे कई पाकिस्तानी दुल्हनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, जिन्हें अब अपने ससुराल से वापस पाकिस्तान लौटना होगा।
भारत-पाकिस्तान दोनों के करीब हूं : ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान दोनों के करीबी हैं। उन्होंने पहलगाम हमले को 'बहुत बुरा' करार देते हुए भरोसा जताया कि दोनों देश किसी न किसी तरह अपने विवाद सुलझा लेंगे।