MP News: भोपाल कोर्ट में हिंदू छात्राओं से रेप के आरोपियों की पिटाई, भगवा गमछा पहनने पर भड़के वकीलों ने जमकर पीटा

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल में हिंदू छात्राओं से रेप के आरोपियों को कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने जमकर पीटा। आरोपियों के भगवा गमछा डालने पर वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा और कोर्ट परिसर में करीब चार घंटे तक भारी हंगामा होता रहा।

पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस

पुलिस ने आरोपी फरहान खान, अली खान और साहिल खान को सोमवार शाम करीब 4 बजे कोर्ट में पेश किया। तीनों आरोपी भगवा रंग के गमछे में थे, जिसे देख वकील भड़क उठे और आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ने पर कोर्ट परिसर के भीतर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

कोर्ट रूम में बंद रहे आरोपी, बाहर निकलते समय हुई पिटाई

आरोपियों को शाम 7.30 बजे तक कोर्ट रूम में रखा गया। न्यायधीश आरती आर्य करीब 6 बजे हंगामे के चलते कोर्ट छोड़ गईं। जब पुलिस आरोपियों को बाहर ले जा रही थी, तब वकीलों ने फरहान खान और अली खान को घेरकर पीट दिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।

मेडिकल परीक्षण के समय भी आरोपियों पर हमला करने की कोशिश

सोमवार दोपहर तीन बजे आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए जेपी अस्पताल ले जाया गया। वहां 'संस्कृति बचाओ मंच' के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी और अन्य कार्यकर्ताओं ने पुलिस वाहन के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों पर हमला करने का प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत आरोपियों को सुरक्षित वाहन सहित अस्पताल से हटा लिया और बाद में परीक्षण कराया।

अली खान गिरफ्तार, भागने की कोशिश में पैर टूटा

डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी अली खान को सोमवार सुबह निजामुद्दीन क्षेत्र से पकड़ा गया। गिरफ्तारी के समय अली ने भागने का प्रयास किया, जिसके चलते दीवार फांदते वक्त उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया। पुलिस उसके फरारी में मदद करने वालों की भी जांच कर रही है।

साहिल 'निक्की' बनकर फंसाता था हिंदू लड़कियों को

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी साहिल खान ने फेसबुक पर 'निक्की' नाम से फर्जी आईडी बनाकर हिंदू लड़कियों को फंसाया। इस मामले में चौथी पीड़िता सामने आई है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने चौथी एफआईआर दर्ज की है। साहिल के खिलाफ छेड़छाड़ और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

एक आरोपी कर चुका है आत्महत्या

रेप केस में शामिल हमीद नामक युवक, जो अशोका गार्डन इलाके का निवासी था, चार महीने पहले आत्महत्या कर चुका है। डीसीपी के अनुसार, उसके आत्महत्या के पीछे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post