MP News: मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे के नाम पर नरसिंहपुर में खुलने जा रहा सैनिक स्कूल, रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी

दैनिक सांध्य बन्धु नरसिंहपुर। मप्र में एक और सैनिक स्कूल खुलने जा रहा है। नरसिंहपुर जिले में यह स्कूल पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के दिवंगत भतीजे मणि नागेंद्र सिंह पटेल उर्फ़ मोनू के नाम पर स्थापित किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी संजय कुमार ने इसके लिए अनुमति पत्र जारी कर दिया है।

पीपीपी मोड पर होगा संचालन

पूर्व विधायक जालम सिंह पटेल ने जानकारी दी कि नरसिंहपुर में सैनिक स्कूल पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड पर संचालित किया जाएगा। भवन निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और आगामी शैक्षणिक सत्र 2026 से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद मिली मंजूरी

बीते 25 अप्रैल को पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर नरसिंहपुर में सैनिक स्कूल खोलने की मांग रखी थी। मुलाकात के एक सप्ताह के भीतर ही रक्षा मंत्रालय ने स्कूल को स्वीकृति प्रदान कर दी।

प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम जरूरी

सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए सैनिक स्कूल संस्थान द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) पास करना अनिवार्य होगा। सफल विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश मिलेगा। स्कूल की फीस संरचना प्रबंधकारिणी समिति द्वारा तय की जाएगी।

मध्य प्रदेश में छठवां सैनिक स्कूल

नरसिंहपुर का मणिनागेन्द्र सिंह सैनिक स्कूल, मध्य प्रदेश में पीपीपी मोड पर संचालित होने वाला छठवां सैनिक स्कूल होगा। इससे पहले मंदसौर, खरगोन, कटनी और नर्मदापुरम जिलों में सैनिक स्कूलों की शुरुआत हो चुकी है। अब नरसिंहपुर के अलावा नीमच में भी सैनिक स्कूल खोले जाने की तैयारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post