Jabalpur News: उत्तर मध्य विधायक डॉ. अभिलाष पाण्डेय ने कीर्ति स्तंभ निर्माण हेतु जैन समाज के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर से की मुलाकात

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र में एक भव्य कीर्ति स्तंभ निर्माण की पहल को लेकर विधायक डॉ. अभिलाष पाण्डेय ने जबलपुर जैन समाज के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर कलेक्टर दीपक सक्सेना से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने समाज की भावनाओं से अवगत कराते हुए प्रस्तावित स्थल दीनदयाल पार्क के सामने कीर्ति स्तंभ निर्माण की मांग रखी।

विधायक डॉ. पाण्डेय ने बताया कि पूर्व में सिविक सेंटर में स्थापित कीर्ति स्तंभ को पूर्व विधायक के कार्यकाल में तोड़ दिया गया था। अब समाज की इच्छा है कि उसे दोबारा भव्य रूप में स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से यह प्रयास सभी के सहयोग से सफल होगा।

विधायक ने बताया कि उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र में उनकी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सेवा और संस्कार (5S) है, और संस्कारों को बढ़ावा देने के लिए कीर्ति स्तंभ एक प्रेरणास्रोत बनेगा।

जैन समाज के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन ने विधायक के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि कीर्ति स्तंभ का निर्माण न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यह 'जियो और जीने दो' के संदेश को भी जन-जन तक पहुँचाएगा। इससे समाज में समरसता और सौहार्द का वातावरण भी सशक्त होगा।

इस अवसर पर जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन, विजय जैन चुन्ना, अनिल जैन गुड्डा, झल्लेलाल जैन, सुजीत भाऊ, मुकेश फनीश, अशोक सिंघई, नितिन बेंटिया, पवित्र जैन, अनुज मासाब, हर्षित सिंघई, चक्रेश नायक, सुनील नेता, चानी जैन आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post