Jabalpur News: ‘‘पाक्सो एक्ट 2012 के अंतर्गत पीड़ित समर्थन’’ पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं कैटालिस्ट्स फॉर सोशल एक्शन(सी.एस.ए.) के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर में ‘‘पॉक्सो एक्ट, 2012 के अंतर्गत पीड़ित समर्थन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ माननीय प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट श्रीमती रुचि गुप्ता,  किशोर न्याय बोर्ड के व्याख्यान सत्र से हुआ, जिसमें आपके द्वारा चालान प्रक्रिया एवं न्यायालयीन कार्यवाहियों की विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात आशीष जैन डीएसपी महिला सुरक्षा शाखा एवं श्रीमती आकांक्षा उपाध्याय डीएसपी ग्रामीण नोडल अधिकारी किशोर इकाई ने पॉक्सो के मामलों में अनुसंधान कार्यवाही के संबंध में विस्तृत जानकारी दी , गुरुमुख लांबा (वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार, जेजेसी एण्ड एमपी एचसी, यूनिसेफ) एवं दीपेश चौकसे (प्रशिक्षण एवं सलाह प्रमुख, सी.एस.ए.) ने पॉक्सो अधिनियम 2012 के अंतर्गत पीड़ित समर्थन एवं संबंधित विधिक प्रावधानों पर गहन विचार रखे।

अजय जैन (जिला अभियोजन अधिकारी) ने एफआईआर पंजीयन और जांच प्रक्रिया के विभिन्न चरणों पर प्रकाश डाला वहीं, श्रीमती शक्ति वर्मा (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) ने पीड़ितों को उपलब्ध मुआवजा योजनाओं एवं अंतरिम राहत के प्रावधानों की जानकारी दी।

हितधारकों एवं सपोर्ट पर्सन सहभागिता को रेखांकित करते हुए सी.एस.ए.  अध्यक्ष मनीष व्यास, एवं संजय अब्राहम (एडिशनल डायरेक्टर महिला एवं बाल विकास विभाग) ने पीड़ित समर्थन के दृष्टिकोण से अपने अनुभव साझा किए और विभागीय समन्वय की आवश्यकता को बताया।

कार्यशाला का समापन सी.एस.ए. टीम द्वारा समापन टिप्पणी एवं भविष्य की कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए किया गया। टीम ने ऐसे प्रयासों को निरंतर जारी रखते हुए बाल संरक्षण तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यशाला बाल अधिकारों की सुरक्षा और पीड़ित केंद्रित न्याय प्रक्रिया को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई। कार्यशाला में सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारी ऊर्जा डेस्क प्रभारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post