दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं गेहूं उपार्जन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नुजहत बकाई ने बताया कि माह अप्रैल 2025 के आवंटन के विरुद्ध 86 प्रतिशत आवंटन का प्रदाय किया जा चुका है, शेष आवंटन का प्रदाय 2-3 दिवस में पूर्ण कर लिया जावेगा। कलेक्टर द्वारा जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया गया, कि जिले की समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों में माह अप्रैल 2025 की राशन सामग्री का प्रदाय 02 दिवस में पूर्ण कराया जाए एवं यह सुनिश्चित किया जावे, कि कोई भी पात्र हितग्राही राशन पाने से वंचित न रहे।
कलेक्टर सक्सेना ने समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों, उप पंजीयक सहकारिता तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को गेहूं उपार्जन केन्द्रों का सतत् निरीक्षण किए जाने के निर्देश भी दिए एवं हिदायत दी गई कि अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध तत्काल कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाई की जावे तथा जिन उपार्जन केन्द्रो में खरीदी प्रांरभ नहीं हुई है उनमें तत्काल खरीदी प्रांरभ कराई जावें।
उन्होंने कहा कि किसान अपने फसल को उपार्जन केन्द्रों में लाये, अन्य जगह सस्ते दामों में बेचकर घाटे में न रहें। साथ ही कहा कि गेहूं उपार्जन में व्यवधान उत्पन्न करने वाले तत्वों पर एनएसए की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में खाद्यान्न उठाव के संबंध में जो भी दिक्कतें आ रहीं हैं उन्हें तत्काल ठीक किया जाये।