News Update: पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, वजह सिर्फ इतनी- ‘बोतल में पेट्रोल नहीं दिया’

हत्या के बाद पेट्रोल पंप पहुंची पुलिस फोर्स
दैनिक सांध्य बन्धु बुलंदशहर, यूपी। जिले के सिकंदराबाद इलाके में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर बाइक सवार दो हमलावरों ने पंप मैनेजर को गोलियों से भून डाला। घायल अवस्था में मैनेजर को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान 30 वर्षीय राजू शर्मा के रूप में हुई है, जो पंप का मैनेजर था। जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने आए थे, इसके बाद उन्होंने प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल भरने की मांग की। जब वहां मौजूद कर्मचारी ने मना किया, तो आरोपी बहस पर उतर आए।

बहस के बाद चलाईं चार गोलियां

पुलिस के मुताबिक, दोनों हमलावर पंप मैनेजर राजू शर्मा के पास पहुंचे और दबाव बनाने लगे कि बोतल में पेट्रोल दिया जाए। शर्मा ने नियमों का हवाला देते हुए मना कर दिया, जिस पर विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने उस पर ताबड़तोड़ चार गोलियां चला दीं। हमले के वक्त शर्मा खाना खा रहे थे।

सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान, गिरफ्तारी के प्रयास तेज

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ सिकंदराबाद समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। राजू शर्मा परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बोतल में पेट्रोल न देने पर हुई मामूली सी बात ने जानलेवा रूप ले लिया। हथियारबंद हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

पुलिस अलर्ट पर, इलाके में तनाव

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

“नियमों के पालन की कीमत जान देकर चुकाई”

इस दर्दनाक घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं – क्या अब नियमों का पालन करना भी खतरे से खाली नहीं? प्रशासन और कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठते हैं कि अपराधी इतनी आसानी से वारदात कर फरार हो जाते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post