Jabalpur News: पेंशनर्स एसोसिएशन ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पेंशनर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में जबलपुर जिले के पेंशनर्स पदाधिकारियों ने संभागीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष एकत्र होकर अपनी चार सूत्रीय लंबित मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन संभागीय उपायुक्त श्रीमती बाटला को सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर लंबे समय से आंदोलन जारी हैं, लेकिन राज्य सरकार की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा, जिससे पेंशनर्स में व्यापक आक्रोश व्याप्त है।

ज्ञापन में मुख्य रूप से राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 (6) को हटाने अथवा सरल बनाने, केंद्र के समान राज्य के पेंशनर्स को देय तिथि से मंहगाई राहत प्रदान करने, न्यायालयों के निर्णयों का पालन सुनिश्चित कराने और पेंशनर्स के लंबित आर्थिक प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने की मांग की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post