Jabalpur News: ‘शिक्षा माफिया’ के खिलाफ लामबंद होंगे अभिभावक, चलेगा जन-जागरूकता अभियान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शिक्षा के नाम पर हो रहे आर्थिक शोषण के खिलाफ जबलपुर पेरेंट्स एसोसिएशन ने अब बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को सिविक सेंटर गार्डन में एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिक्षा के व्यवसायीकरण को लेकर आगामी रणनीतियों पर चर्चा हुई और एक व्यापक जन-जागरूकता अभियान शुरू करने का फैसला लिया गया।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा कि शिक्षा एक मौलिक अधिकार है, लेकिन आज इसे व्यापार का रूप दे दिया गया है। निजी स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी की जगह महंगी निजी किताबें थोपकर अभिभावकों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कई स्कूल आज भी एनसीईआरटी के अलावा निजी प्रकाशकों की महंगी किताबों को सिलेबस में शामिल कर रहे हैं, जिससे अभिभावकों पर अनावश्यक खर्च का बोझ पड़ रहा है।

बैठक में यह तय किया गया कि अब सभी स्कूलों के अभिभावकों को एक मंच पर लाकर एक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिससे आम जनता को भी इन मुद्दों की जानकारी मिल सके।

अभिभावकों ने बैठक में अपने-अपने सुझाव दिए और एकजुट होकर आंदोलन को मजबूत करने की बात कही। एसोसिएशन का स्पष्ट कहना है कि शिक्षा माफियाओं के खिलाफ यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा और बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post