दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। डबरा-भितरवार मुख्य मार्ग पर बागबई तिराहे के पास एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। ग्वालियर के चार युवक एक i10 कार में सवार थे, जब स्पीड ब्रेकर से बचने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई।
हादसे के बाद सभी युवक तुरंत कार से बाहर निकल आए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी युवक को गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय निवासियों के अनुसार यह मार्ग हादसों के लिए कुख्यात है, खासकर स्पीड ब्रेकर से बचने के प्रयास में अक्सर वाहन चालक सड़क से नीचे उतर जाते हैं, जिससे वाहन पर से नियंत्रण खो जाता है।
स्थानीय निवासी राज बहादुर ने बताया कि यह जगह दुर्घटनाओं के लिए बहुत संवेदनशील है और यहां पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाने की जरूरत है। फिलहाल, इस घटना की कोई सूचना स्थानीय थाने में दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन स्थानीय लोग इस मार्ग पर जल्द ही उचित सुरक्षा उपायों की उम्मीद कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।