Gwalior News: शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे युवक से बाइक, मोबाइल और नकदी लूटी; CCTV से पकड़े गए तीन आरोपी

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। रविवार रात ग्वालियर के बेहट थाना क्षेत्र में एक युवक से लूट की वारदात सामने आई है। शादी के कार्ड बांटकर वापस लौट रहे युवक को कार में आए तीन बदमाशों ने घेरकर मारपीट की और उसकी पलसर बाइक, मोबाइल और 9400 रुपए लूट लिए।

घटना बेहट-मौ रोड पर रात 11.30 बजे हुई। पीड़ित युवक आकाश, जो भिंड के रामपुरा का निवासी है और प्राइवेट जॉब करता है, अपने छोटे भाई की शादी के कार्ड बांटने ग्वालियर आया था। रात को वह अकेले लौट रहा था कि सुनसान इलाके में रुकते ही बदमाशों ने हमला कर दिया।

सूचना मिलने पर बेहट पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई शुरू की। CCTV फुटेज खंगालने पर संदिग्ध कार एमपी 07 ZT 0841 दिखी, जिससे पुलिस को लुटेरों का सुराग मिला।

पुलिस ने कार की जानकारी के आधार पर मुरार के त्यागी नगर निवासी नीरज शर्मा, दतिया के ओमजी गुर्जर और सिरोल के विवेक किरार की पहचान की। तीनों आरोपी घरों से फरार मिले लेकिन पुलिस की घेराबंदी और दबाव के चलते सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से पीड़ित की बाइक और मोबाइल बरामद कर लिया है, हालांकि नकदी अब तक नहीं मिली है। तीनों आरोपियों की शिनाख्त परेड कराना अभी शेष है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post