दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कैंट क्षेत्र में एक सूने मकान को अज्ञात चोर ने निशाना बनाते हुए करीब 70 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोरी की इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
रतननगर गढ़ा निवासी रमेश सिंह परमार (62 वर्ष) ने कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका एक मकान एपीआर कॉलोनी सदर में भी बना हुआ है, जिसे उन्होंने किराये पर दे रखा था। करीब 5-6 महीने पहले किरायेदार मकान खाली करके चले गए थे, जिसके बाद उन्होंने मकान की मरम्मत करवाई।
गत दिवस जब वे मकान देखने पहुंचे तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है। जांच करने पर पता चला कि घर से वॉशबेसिन, सीलिंग फैन, बिजली फिटिंग, खिड़की-दरवाजों की लोहे की ग्रिल, स्टार्टर और पानी की मोटर सहित करीब 70 हजार रुपये का सामान चोरी हो चुका है। कैंट थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।