दैनिक सांध्य बन्धु अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को तमिलनाडु से एक संदिग्ध धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद रामनगरी में हड़कंप मच गया है। यह ईमेल अंग्रेजी भाषा में भेजा गया है और पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है।
सोमवार को अयोध्या पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह ईमेल रविवार और सोमवार की रात के बीच आया है।
पुलिस के अनुसार, यह मेल तमिलनाडु से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजा गया है, लेकिन इसके अलावा अभी कोई विशेष जानकारी साझा नहीं की गई है। वहीं, राम मंदिर ट्रस्ट और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल भी जांच में जुट गई है।
Tags
national