Gwalior News: जोमेटो बॉय बनकर पुलिस ने रची स्क्रिप्ट, शेयर मार्केट में 31 लाख की ठगी करने वाले युवक को इंदौर से दबोचा

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में सेना अधिकारी को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 31 लाख रुपए की ठगी करने वाले शातिर आरोपी सागर राठौर को राज्य साइबर जोन ग्वालियर की टीम ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बीते पांच महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था।

राज्य साइबर सेल की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। एक निरीक्षक और आरक्षक ने जोमेटो बॉय बनकर आरोपी की तीन दिन तक रैकी की। ठिकाने की पुष्टि होते ही टीम ने दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा।

एसपी राज्य साइबर जोन प्रणय नागवंशी ने बताया कि मुरार कैंट निवासी एक आर्मी ऑफिसर के मोबाइल पर कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को शेयर मार्केट रिसर्चर बताया और मोटे मुनाफे का लालच देकर धीरे-धीरे 31 लाख रुपए निवेश करवा लिए।

ऑफिसर के अकाउंट में ऑनलाइन एक करोड़ रुपए का मुनाफा दिखाया जा रहा था, जिससे वे लगातार निवेश करते रहे। जब रुपए निकालने की कोशिश की गई तो अतिरिक्त पैसों की मांग की जाने लगी। शंका होने पर पीड़ित ने राज्य साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के बाद राज्य साइबर सेल ने इस रैकेट के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मास्टरमाइंड सागर राठौर फरार हो गया था। वह यूपी और राजस्थान के विभिन्न शहरों में लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था।

सूचना मिलने पर साइबर सेल की टीम इंदौर पहुंची और जोमेटो बॉय का भेष धरकर आरोपी की तलाश शुरू की। तीन दिन की लगातार मेहनत के बाद आरोपी को मल्टी और पॉश इलाकों में ट्रेस कर लिया गया। उसे गिरफ्तार कर ग्वालियर लाया गया है और पूछताछ जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post