Jabalpur News: जुए के फड़ पर पुलिस की दबिश, 10 जुआरी रंगे हाथों गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने अवैध जुए के अड्डों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। दबिश के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से कुल 23 हजार 50 रुपये नकद और ताश के पत्ते बरामद किए गए।

रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विश्वकर्मा मोहल्ला मानेगांव में मोनू सोनकर के बाड़े के पास बिजली के खंभे के नीचे कुछ लोग ताश पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर संयुक्त टीम ने दबिश दी, जहां जुआ खेलते 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में अनूप सोनकर (घमापुर), राहुल रजक (माढ़ोताल), शैंकी रैकवार (घमापुर), गोलू उर्फ कुनाल (रांझी) सहित अन्य शामिल हैं। इनके पास से ताश की गड्डी और 20 हजार 450 रुपये बरामद किए गए।

इसी तरह दूसरी कार्रवाई में मड़ई कोलान मोहल्ला के पीछे बिजली खंभे के नीचे जुआ खेल रहे सौरभ कोल उर्फ टक्कू, अजय कोल, देवकुमार कोल, मोहन रैकवार, शुभम केवट और कुलदीप प्रसाद धानुक को गिरफ्तार किया गया। इनसे 2 हजार 600 रुपये और ताश के पत्ते जब्त किए गए।

सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना रांझी में जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post