Jabalpur News: भगवान श्री राम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अखिलेश मेबन को उसके आवास लेकर पहुंची पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भगवान श्री राम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अखिलेश मेबन को आज पुलिस उसके आवास लेकर पहुंची। पुलिस टीम ने मौके पर कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ जुटाईं। सूत्रों के अनुसार घर की तलाशी के दौरान कुछ दस्तावेज़ों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ज़ब्त किया गया है। पुलिस टीम अन्य संभावित एंगल पर भी जांच कर रहे हैं। जांच अधिकारियों ने यह भी संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में कुछ और लोगों से पूछताछ की जा सकती है। फिलहाल पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर साक्ष्य एकत्र कर रही है, ताकि दोषियों को कठोर सजा दिलाई जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post