Gwalior News: शादी का झांसा देकर किया रेप, फिर दी जान से मारने की धमकी

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। न्यू तुलसी विहार क्षेत्र में रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने अपने बॉयफ्रेंड शुभम पटेल पर रेप और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर पहले शारीरिक संबंध बनाए और अब शादी से इनकार कर रहा है। घटना दो अप्रैल की है जब आरोपी शराब के नशे में युवती के घर आया, गालियां दीं, बेल्ट से पीटा और फिर दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।

पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2021 में उसकी शुभम से पहली मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती हुई और प्रेम संबंध बन गए। इस दौरान शुभम ने युवती को शादी का भरोसा दिया, लेकिन जब भी युवती ने विवाह की बात की, वह टालता रहा।

2 अप्रैल को आरोपी शराब पीकर युवती के कमरे पर आया और अचानक गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की और बेल्ट से बेरहमी से पीटा। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने जबरन गलत काम किया और किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

ग्वालियर थाना प्रभारी के अनुसार, "एक युवती ने अपने दोस्त द्वारा दुष्कर्म और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी शुभम पटेल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपी फरार है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।"

Post a Comment

Previous Post Next Post