दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के सिकंदर कंपू क्षेत्र में एक खाली प्लाट पर खड़ी टाटा पंच कार में अचानक आग लग गई। कार क्रमांक MP07-ZV-1780 पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जबकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक कुछ भी नहीं बच पाया।
घटना गिरवाई थाना क्षेत्र की है। कार के मालिक बलवान सिंह राठौर एक सरकारी शिक्षक हैं, जो घटना के समय पिपरौली स्थित स्कूल में अपनी ड्यूटी पर थे। उन्होंने 6 जनवरी 2025 को ग्वालियर व्यापार मेले से यह कार खरीदी थी। वह रोजाना कार को अपने घर के पास एक खाली प्लाट में खड़ी करते थे।
आग लगने की जानकारी तब मिली जब कार का अलार्म अचानक बजने लगा। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घरों की छतों पर रखी टंकियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कार में आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।