Jabalpur News: देश विरोधी तत्वों पर लगे रासुका , संत समाज ने सौंपा ज्ञापन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हिंदू देवी-देवताओं और संत महात्माओं के प्रति अभद्र भाषा और धमकीभरे बयानों को लेकर जबलपुर में सनातन समाज ने विरोध की हुंकार भर दी है। सोमवार सुबह संत समाज के नेतृत्व में सनातनी जनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर रासुका लगाने की मांग की।

ज्ञापन में मुस्लिम और ईसाई समुदाय से जुड़े कट्टरपंथियों पर आरोप लगाया गया कि वे हिन्दू आस्थाओं को लगातार ठेस पहुंचा रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया कि ये तत्व न सिर्फ देवी-देवताओं को गालियां दे रहे हैं, बल्कि मंदिरों को तोड़ने, मूर्तियों को खंडित करने और संतों को ‘सर तन से जुदा’ करने की खुलेआम धमकी दे रहे हैं।

संत समाज और भाजपा नेताओं ने जताई नाराज़गी

दण्डी स्वामी रंजीतानंद जी महाराज, भाजपा के राजेंद्र चौधरी समेत कई सामाजिक संगठनों ने ज्ञापन में प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सामान्य कार्यवाही कर ऐसे अपराधियों को अप्रत्यक्ष संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि ऐसे देश विरोधी तत्वों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कठोर कार्रवाई की जाए।

सोमवार शाम को होगा प्रदर्शन

संत समाज ने ऐलान किया है कि सोमवार शाम 5 बजे सकल सनातन समाज के बैनर तले एक विराट प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शन धार्मिक भावनाओं के अपमान और देश की अखंडता को खतरे में डालने वाले तत्वों के खिलाफ चेतावनी स्वरूप होगा।

‘राष्ट्र के सम्मान से समझौता नहीं’

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि ऐसे कृत्य न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं बल्कि देश की अखंडता, सौहार्द्रता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं। समाज ने प्रशासन से कठोर रुख अपनाने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post