दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और नरसंहार की घटनाओं के विरोध में राष्ट्रीय हिंदू संगठन जबलपुर परिवार द्वारा एक विशाल आक्रोश रैली निकाली गई। रैली के उपरांत संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई।
राष्ट्रीय हिंदू संगठन की ओर से ज्ञापन में कहा गया कि पश्चिम बंगाल में लगातार हिंदू समुदाय पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। प्रशासनिक चुप्पी और राजनीतिक संरक्षण के कारण स्थिति दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। ऐसे में वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर ही कानून व्यवस्था को नियंत्रित किया जा सकता है।
आक्रोश रैली और ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के जिला जबलपुर अध्यक्ष नवदीप सिंह राजपूत, प्रदेश प्रभारी दिलीप सिंह, ऋषि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष भागवत भूषण राम छवि जी महाराज, प्रदेश अध्यक्ष वीरांगना प्रिंसी समैया, सोशल मीडिया प्रभारी सौम्या बर्मन, वीरांगना प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष नेहा सोंधिया, पलक राजपूत, मंजू तिवारी, सुषमा गुप्ता, यशोदा ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
इसके साथ ही ब्राह्मण महासभा से शक्ति शुक्ला, अखिलेश उपाध्याय, सनातन एकता मंच से विकास शुक्ला, अभिजीत पाठक, हिंदू धर्म सेना से जगदीश दुबे, जनसमस्या निवारण संस्थान से राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश प्यासी, बहन नीलम मानेकर, बहन स्नेहा सहित अन्य कार्यकर्ता और सदस्यों ने इस रैली में भाग लिया।