Jabalpur News: शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक से मारपीट

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे न देने पर युवक के साथ मारपीट की गई। हमलावरों ने युवक के सिर पर पत्थर से वार कर उसे घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बधैया मोहल्ला गोहलपुर निवासी योगेन्द्र तिवारी (32) ने पुलिस को बताया कि वह दीनदयाल बस स्टैंड स्थित जय महाकाल ट्रेवल्स में बुकिंग का कार्य करता है। देर रात करीब 10:30 बजे काम खत्म कर वह अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में औलिया मस्जिद के पास उसे मयंक मलिक मिला, जो उसे आगे तक छोड़ने की बात कहकर साथ चल पड़ा।

जैसे ही वे नगर निगम स्वीपर क्वार्टर चंडालभाटा पहुंचे, मयंक ने गाड़ी रुकवाई और उतरते ही बाइक की चाबी निकाल ली। तभी मयंक के दो और साथी वहां पहुंच गए और तीनों ने मिलकर योगेन्द्र से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। जब उसने इनकार किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए झूमाझटकी की और मयंक ने पत्थर से उसके सिर पर हमला कर दिया।

थाना गोहलपुर पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मयंक मलिक एवं उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 119(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post