गुलाब जामुन को लेकर शादी में हंगामा: मेहमानों ने खाना परोस रहे युवक को पीटा, कड़े से सिर पर किया वार

दैनिक सांध्य बन्धु गुना (राघौगढ़)। गुना जिले के राघौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सुआखेड़ी में एक शादी समारोह में मिठाई को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो मेहमानों ने खाना परोस रहे युवक और उसके चाचा पर हमला कर दिया। 

मामला मंगलवार रात का है, जब रवि कुशवाह गांव में राजेश कुशवाह की शादी में भोजन परोस रहा था। रवि ने बताया कि ग्राम कान्हाखेड़ी से आए मेहमान गोलू कुशवाह और पवन कुशवाह ने उससे बार-बार गुलाब जामुन मांगे। रवि ने कहा कि वह पहले ही तीन गुलाब जामुन दे चुका है, पहले उन्हें खत्म कर लें। इस बात पर दोनों आरोपी गाली-गलौज पर उतर आए।

रवि ने जब विरोध किया तो दोनों ने उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद गोलू ने अपने हाथ का कड़ा निकालकर रवि के सिर पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। बीच-बचाव करने आए रवि के चाचा नवल सिंह कुशवाह को भी पीट दिया गया। हालांकि चाचा को मामूली चोटें आई हैं।

वारदात के बाद आरोपी शादी समारोह से फरार हो गए। जाते समय उन्होंने धमकी दी कि अगली बार मना किया तो जान से मार देंगे।

राघौगढ़ पुलिस ने मामले में धारा 296, 115, 351(3) और 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post