दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरसिया इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती, जिसने जनवरी में प्रेम विवाह किया था, उसके साथ शादी के तीसरे दिन ही उसके जेठ ने शराब के नशे में बलात्कार किया। जब पीड़िता ने यह बात अपने पति को बताई, तो उसने मामले को दबाने की कोशिश की और कहा कि भाई की करतूत किसी को मत बताना। पीड़िता ने जब अपनी सास से शिकायत की, तो सास ने भी उल्टा धमकाते हुए उसे चुप रहने को कहा और घर से निकालने की धमकी दी।
पीड़िता ने कुछ समय तक डर और सामाजिक बदनामी के डर से चुप्पी साधे रखी, लेकिन जब आरोपी जेठ की हरकतें लगातार बढ़ती गईं और उसने दोबारा शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, तो वह अपनी ससुराल से भागकर थाने पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जेठ के खिलाफ रेप की धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं पति और सास को भी सह आरोपी बनाया गया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।