विश्वासघात की कहानी: बिना तलाक दिए पति ने रचाई दूसरी शादी

आरोपी पति अपनी नई पत्नी के साथ
दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। 10 साल की शादी, संतान सुख का इंतजार और फिर मिली बेवफाई। यह कहानी है ग्वालियर की रानू रावत की, जिसकी जिंदगी उस वक्त टूट गई जब उसने सोशल मीडिया पर अपने पति की दूसरी शादी की तस्वीरें देखीं। पति महेंद्र रावत ने न सिर्फ उसे धोखा दिया, बल्कि बिना तलाक दिए दूसरी शादी भी रचा ली। हैरानी की बात ये है कि बच्चे न होने की वजह पत्नी को बताई जा रही थी, जबकि मेडिकल जांच में कमी पति में ही पाई गई थी।

रानू रावत का विवाह 27 मई 2015 को यूपी के जालौन जिले के महेंद्र रावत से हुआ था। शादी के बाद संतान न होने पर ससुराल में ताने मिलने लगे। दुखी होकर दोनों ने मेडिकल जांच करवाई, जिसमें यह सामने आया कि पति में कमी है। इसके बावजूद महेंद्र ने अपनी गलती मानने के बजाय पत्नी से झगड़े शुरू कर दिए।

महिला पुलिस अफसर से शिकायत करते हुए पीड़ित महिला
समस्या बढ़ने पर रिश्तेदारों ने सुलह कराई और पति रानू को दिल्ली ले गया, जहां दोनों दो साल साथ रहे। लेकिन फिर एक दिन अचानक वह रानू को छोड़कर लापता हो गया। रानू ने तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला। मायूस होकर वह मायके आ गई। जब उसने ससुराल में जानकारी ली, तो वहां से भी उसे भगा दिया गया।

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर रानू को अपने पति की दूसरी शादी की तस्वीरें और वीडियो मिले। यह देख वह स्तब्ध रह गई। उसने इस संबंध में ग्वालियर पुलिस से शिकायत की और साक्ष्य भी सौंपे।

सीएसपी किरण अहिरवार ने बताया कि महिला की शिकायत पर जांच की जा रही है। पति ने बिना तलाक के दूसरी शादी की है, जिसकी पुष्टि तस्वीरों और वीडियो से हो रही है। कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post