दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी कृष्णा घाड़गे ने विवादित बयान देते हुए उन्हें 'पाकिस्तानी एजेंट' और 'चोर' बताया है। यह बयान हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के दौरान मंच से दिया गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घाड़गे के बयान को लेकर विधायक आरिफ मसूद के समर्थक पार्षदों ने जहांगीराबाद थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बयान समाज में नफरत फैलाने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा से दिया गया है।
दिग्विजय सिंह ने उठाई सुरक्षा बढ़ाने की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर भोपाल पुलिस कमिश्नर से सवाल किया कि क्या विधायक आरिफ मसूद की सुरक्षा को लेकर खतरे का आकलन किया गया है? उन्होंने मांग की कि मसूद की सुरक्षा तुरंत बढ़ाई जाए और आरोपी पर कार्रवाई की जाए।
क्या बोले थे कृष्णा घाड़गे?
कृष्णा घाड़गे ने अपने भाषण में कहा, "जो पाकिस्तान के एजेंट हैं, वे इसी चौराहे पर खड़े होकर हमारी बातें सुन रहे हैं। आरिफ मसूद चोर है और उसके अनुयायियों को हम कुत्ते समझते हैं। जो हमारे धर्म का विरोध करेगा, उसे यहीं मारेंगे।"
घाड़गे ने पुलिस के सामने खुलेआम चुनौती दी और मंच से कहा, "अब अगर किसी ने हमारी बहनों को छेड़ा तो कृष्णा घाड़गे खुद जूते मारेगा। पुलिस बाद में पकड़ेगी।"
भोपाल नगर निगम की वार्ड 43 की पार्षद नसीम गफूर और वार्ड 35 की पार्षद शीरीन खान ने भी थाने में आवेदन देकर मांग की कि कृष्णा घाड़गे बताए कि वह कौन पाकिस्तानी एजेंट था, जो उस समय चौराहे पर मौजूद था। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान से दंगे भड़क सकते हैं और भोपाल का अमन-चैन बिगड़ सकता है।
वीडियो घाड़गे ने खुद अपलोड किया
बताया जा रहा है कि घाड़गे ने यह वीडियो खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद इस मुद्दे ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है।
अब सभी की निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर
इस मामले में पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सबकी निगाहें टिकी हैं। क्या कृष्णा घाड़गे पर कोई कानूनी कार्रवाई होगी? क्या विधायक मसूद की सुरक्षा बढ़ेगी? आने वाले दिनों में इस सियासी विवाद का क्या असर होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।