दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र में क्रिकेट सट्टा चला रहे दो सटोरिये भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 23 हजार रुपये नगद, चार मोबाइल फोन और सट्टा पर्चियां जप्त की गई हैं।
थाना प्रभारी ओमती राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिविक सेंटर के पास जबलपुर क्लब के बाहर एक अधेड़ व्यक्ति मोबाइल से सट्टा खिलाकर अवैध रूप से धन कमा रहा है। सूचना पर ओमती थाना एवं पुलिस लाइन की संयुक्त टीम ने दबिश दी, जहां मुखबिर के बताए हुलिये का व्यक्ति मोबाइल फोन लिए खड़ा मिला।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान संजय अग्रवाल (58 वर्ष), निवासी गली नंबर 7 सदर, थाना केंट के रूप में हुई। मोबाइल चेक करने पर उसमें व्हाट्सएप चैट और कॉल पर सट्टा खिलाने के प्रमाण मिले। उसके पास से एक सैमसंग एंड्रॉइड फोन, एक लावा कीपैड मोबाइल और 23 हजार रुपये नगद बरामद किए गए।
पूछताछ में संजय ने सट्टा कारोबार में अपने भाई सुनील अग्रवाल (62 वर्ष) की संलिप्तता कबूली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सदर गली नंबर 7 स्थित उसके घर के बाहर दबिश दी, जहां वह भीड़ के बीच सट्टा खिलाते मिला। पुलिस को देख भीड़ भाग गई, लेकिन सुनील को पकड़ लिया गया। उसके पास से एक सैमसंग कीपैड मोबाइल, एक आईटेल कीपैड मोबाइल और सट्टा पर्चियां बरामद हुईं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 4-क सट्टा एक्ट तथा 112, 3(5) बी एनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।