Jabalpur News: बुढ़ी खेरमाई मंदिर क्षेत्र को लेकर सनातनी समाज ने सौंपा ज्ञापन, अतिक्रमण हटाने व कॉरिडोर निर्माण की मांग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के ऐतिहासिक और लगभग 1500 वर्ष पुराने मां बुढ़ी खेरमाई (मां धूमावती) मंदिर को लेकर आज को सनातन समाज के लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मंदिर क्षेत्र में लगातार हो रहे अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की। मंदिर समिति के सत्येंद्र पाण्डेय ने बताया कि मंदिर परिसर लगभग 3.5 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ था, लेकिन पिछले वर्षों में मंदिर के आसपास मुस्लिम समुदाय की बस्तियां बढ़ने से मंदिर परिसर पर अतिक्रमण और धार्मिक असंतुलन बढ़ा है। अतिक्रमण और प्रताड़ना के चलते हिन्दू समाज का वहां से पलायन होता गया और मंदिर के आसपास स्थित 50 से अधिक छोटे-बड़े मंदिरों को नष्ट कर कब्जा कर लिया गया है। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि मंदिर क्षेत्र को कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाए, आसपास की सड़कों को चौड़ा कर इसे दमोह नाका मुख्य मार्ग से जोड़ा जाए, तथा मां बुढ़ी खेरमाई पुलिस चौकी को ‘मां धूमावती थाना’ के रूप में स्थापित किया जाए। क्षेत्र को पवित्र घोषित कर, आसपास स्थित मांस-मटन की दुकानों को तत्काल बंद किया जाए। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो सकल हिन्दू समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post